राष्ट्रीय

सावधान: देश मे तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना और H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामले, प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

नई दिल्ली: देश में कोरोना और H3N2 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना की तरह तेजी से फैल रहे H3N2 इन्फ्लूएंजा से पहले ही 2 मौतों की खबर सामने आ चुकी है। हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि कर्नाटक और हरियाणा में इन्फ्लुएंजा से एक-एक मरीजों की मौत हुई थी। देश में अब भी H3N2 और कोरोना के लगातार केस सामने आ रहे हैं।

देश के लगभग सभी हिस्सों में इन्फ्लूएंजा के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद फ्लू के बढ़ते मामलों से लोगों में डर है, क्योंकि इससे जूझ रहे मरीजों में कोरोना जैसे ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं। बीते कुछ दिनों में कई ऐसे मरीज अस्पताल पहुंचे हैं, जो 10-12 दिनों से तेज बुखार के साथ खांसी से परेशान हैं।

एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने पिछले दिनों H3N2 इन्फ्लूएंजा से लोगों को सावधान रहने की अपील की थी। उन्होंने बताया था कि यह कोरोना की तरह ही फैलता है। इससे बचने के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोते रहें। बुजुर्गों और पहले से ही बीमारी से पीड़ित लोगों को इससे ज्यादा परेशानी हो रही है।

H3N2 के कई केस सामने आ रहे हैं। इसकी चपेट में आने वालों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है। जिन्हें ठीक होने में 10-12 दिन का समय लग रहा है। कुछ बच्चों को ICU में भी भर्ती करना पड़ रहा है। इसमें बुखार सामान्यत: 3-4 दिन रहता है, लेकिन कुछ केस में 6-7 दिन में भी बुखार ठीक नहीं हो रहा है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भी एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। देशभर में रोज़ाना 1000 के करीब नए मामले सामने रहे हैं। अकेले दिल्ली में ही पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 83 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत की भी ख़बर है। हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाम 4 बजे हाईलेवल मीटिंग बुलाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!