यादव ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई, बड़ा हादसा टला- Shivpuri News

शिवपुरी। ख़बर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत धंधेरा मोड़ से है जहां आज सुबह सवारियों से भरी एक बस बिजली के खंभे से टकरा कर हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस की स्टेयरिंग फेल होने से यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में बस में सवार किसी भी सवारी को गंभीर चोट नही आई।
जानकारी के अनुसार आज सुबह अकाझिरी से गुना की ओर जा रही यादव ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP33P1586 सवारियों को लेकर गुना के लिए निकली थी। धंधेरा मोड़ पर बस की स्टेयरिंग फेल होने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े खजूर के पेड़ और पास स्थित बिजली के खंभे से जा टकराई।
जब बस टकराई तो बस के अंदर बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद सवारियों को अन्य बसों के माध्यम से रवाना कर दिया। गनीमत रही की हादसे में किसी भी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई है।