OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की 20वी मंजिल से गिरने से मौत, 2 दिन पहले हुई थी रितेश की शादी

गुड़गांव। OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का रितेश की शादी के 2 दिन बाद ही बिल्डिंग की 20वी मंजिल के गिरने से निधन हो गया है। हादसा गुड़गांव में उनके घर की बालकनी से नीचे गिरने से हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय घर में उनकी पत्नी, बेटा रितेश और बहू मौजूद थे। पिता के निधन की जानकारी रितेश ने दी।
बताया गया है कि रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल 20वीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वो गुड़गांव की DLF क्रिस्टा सोसायटी में रहते थे। ईस्ट गुड़गांव पुलिस ने बताया कि हमे घटना की जानकारी करीब 1 बजे मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची और देखा तो रमेश अग्रवाल की मौत हो चुकी थी। मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
2 दिन पहले हुई थी रितेश की शादी
रितेश अग्रवाल की शादी 7 मार्च को गीतांशा से हुई थी। जिसमे रितेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया था। जिसकी तस्वीरें रितेश ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। तस्वीरों में रितेश अपनी मां और होने वाली पत्नी गितांशा के साथ दिखाई दे रहे हैं।