आकाशीय बिजली गिरने से भाई की मौत, बहन का उपचार जारी, खराब मौसम के चलते खेत पर फसल को ढकने गए थे

शिवपुरी। बीते शनिवार को जिले में बदला मौसम एक परिवार लिए कहर बनकर आया। जहां एक ओर बिन मौसम हुई बारिश कई किसानों के लिए मुसीबत बनी वहीं बदरवास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम में बीजली गिरने से भाई बहन उसकी चपेट में आ गए जिसमे भाई की मौत हो गई और बहन का उपचार जारी है।
जिले के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत बारई गांव में शनिवार को बारिश हो रही थी। जिसके चलते गांव के किसान मुन्ना लाल कुशवाह का बेटा नीरज कुशवाह उम्र 35 साल अपनी छोटी बहन उषा उम्र 17 साल के साथ खेत में कटी हुई रखी मसूर की फसल को ढांकने गए थे।
खेत पर फसल को बचाने के दौरान तेज बादल कड़के और भाई-बहन के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में दोनों भाई-बहन बुरी तरह झुलस गए। पूरे हादसे को पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना उनके परिजनों को दी ।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनो को पहले बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही भाई नीरज ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। घायल बहन उषा का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।