शिवपुरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी की लाडली बालिका पलक तोमर को सम्मानित किया

शिवपुरी। जिले की लाडली बालिका पलक तोमर योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रही हैं। आज लाडली लक्ष्मी छात्रवृत्ति वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बालिका पलक तोमर को सम्मानित किया। यह सम्मान पाकर न केवल पलक बल्कि पलक के माता पिता भी बहुत खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमें बहुत गर्व हो रहा है कि हमारी बेटी पलक को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है।

पलक की मां ने बताया कि विवाह के 7-8 साल बाद काफी इलाज और मन्नत-दुआओं के बाद हमारे घर एक बेटी ने जन्म लिया। जिसका नाम हमने पलक रखा। बेटी काफी लाडली थी, उसका जरा सा भी आंखों से ओझल होना बिल्कुल पसंद नहीं था। फिर पलक के जन्म के 02 वर्ष बाद एक बेटे का जन्म हुआ। क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सलाह दी कि यदि आप परिवार नियोजन अपना लें, तो आपकी बेटी को सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्यगत कारणों से में ऑपरेशन नहीं करा सकती थी, किन्तु बेटी को लाडली जो बनाना था, इस कारण मेरे पति ने पुरूष नसबंदी को अपनाया और बेटी लाडली लक्ष्मी बन गई। यह बात लाडली पलक की मॉ सरस्वती तोमर ने बताई।

उन्होंने बताया कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी। मेरे पति एक हलवाई की दुकान पर काम करते थे। उनकी मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण होता था। आर्थिक तंगी के बावजूद भी हमने बेटे और बेटी को बिना किसी भेदभाव के पढाया। कक्षा 06 से ही बेटी का योग की तरफ रूझान हुआ तो उसे योगाभ्यास कराना शुरू कर दिया।

पलक ने पढाई के साथ ही योग के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2016 में पलक ने नेशनल गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वर्तमान में पलक के पास 04 गोल्ड और 03 सिल्वर मेडल है तथा उसने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 71 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पलक को सम्मानित होने पर पूरे परिवार में खुशी है। इस कार्यक्रम का प्रसारण जिला स्तर पर भी किया गया जहां अन्य लाडली बालिकाओं को भी लाडली लक्ष्मी योजना के तहत प्रमाण पत्र दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!