राष्ट्रीय

आज से भक्तों के लिए खुलेंगे बाबा खाटूश्याम के दरबार, मंदिर क्षेत्र में हुए कई विकास कार्य, 22 फरवरी से शुरू होगा लक्खी मेला

लाखों श्याम भक्तों का खाटूश्याम मंदिर खुलने का इंतजार सोमवार को खत्म हो जाएगा। मंदिर में विकास कार्यों के चलते बीते 85 दिन बंद रहने के बाद सोमवार से मंदिर को शाम 4:15 बजे से भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। 22 फरवरी से 4 मार्च तक बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला चलेगा। ऐसे में हर दिन लाखों श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम मंदिर के में दर्शन करेंगे इसके चलते मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में कई विस्तार कार्य किए गए हैं।

बीते 13 नवम्बर से खाटू श्याम मंदिर को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था। मंदिर के विस्तार के लिए मंदिर को आम भक्तों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया था। इन दिनों में मंदिर में और खाटू कस्बे में कई विकास कार्य हुए। खाटू कस्बे में 75 फीट के मेला ग्राउंड में लगे जिगजैग को 14 लंबी लाइन में बदला गया है। इसके अलावा पूरे ग्राउंड को टीनशेड से कवर कर दिया गया है। दर्शन के बाद निकलने वाले श्रद्धालुओं की निकासी के लिए कानपुर वालों की धर्मशाला के पास 40 फीट चौड़ा नया रास्ता बनाया गया है।

खाटू कस्बे में कई रास्तों की चौड़ाई भी बढ़ाई गई है। जिससे भीड़ का दबाव ज्यादा नहीं बढ़ सके। 75 फीट ग्राउंड के अंत में पहले जो इंक्वायरी सेंटर बना हुआ था उसे मंदिर चौक के बाहर शिफ्ट कर दिया गया है ताकि श्रद्धालु बिना भीड़ में घुसे इंक्वायरी सेंटर से जानकारी ले सकें। कस्बे में कई जगह बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया गया है। इसके अलावा लखदातार ग्राउंड में अब टीनशेड लगाया गया है।

इसके अलावा रींग रोड पर 4 किलोमीटर लम्बा पैदल रास्ता बनाया गया है, जिससे मेले के अलावा अन्य दिनों में भी जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए सुविधा रहे। हालांकि खाटू श्याम कस्बे में कुछ सड़कों का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है। लक्खी मेला शुरू होने से पहले ही खाटू कस्बे में करीब 1100 आरएसी, पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं। जिनकी ड्यूटी रविवार से ही शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!