3 लड़को ने जंगल मे ले जाकर 2 माह तक युवती के साथ किया दुष्कर्म, एसपी से की शिकायत- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के नरवर तहसील क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक 20 साल की युवती का 3 युवकों ने उसके घर से अपहरण कर लिया और 2 माह तक जंगल में बंधक बनाकर युवती के साथ गैंगरेप रेप किया। बड़ी मुश्किल से युवती आरोपियों के चंगुल से भागने में सफल हुई और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत। जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो युवती ने आज जनसुनवाई में एसपी से शिकायत की।
जानकारी के अनुसार नरवर तहसील अंतर्गत रहने वाली 20 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 2 माह पहले दोपहर के समय मैं अपने घर पर थीं। मेरे माता-पिता और चाचा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत पर काम करने गए थे। इस मौके का फायदा उठाकर अजय बाथम निवासी भितरवार, मनोज किरार निवासी भितरवार, मुकेश गौड़ निवासी गड़ीखेरे तहसील चीनोर मेरे घर आए। मैं मुकेश गौड़ को पहले से ही जानती थी।
घर आकर तीनों ने कट्टे की नोक पर मेरा अपहरण किया और मुझे अल्टो कार में बिठाकर सांसर के जंगल में बने एक कमरे में ले गए। जहां तीनों ने मेरे साथ एक-एक कर रेप किया। इस तरह आरोपियों ने मुझे 2 माह तक अपने साथ रखा और रेप करते रहे।
बीते 14 जनवरी की रात मैं मौका देखकर आरोपियों की कैद से छूटकर अपने गांव पहुंची। परिजनों के साथ इसकी शिकायत मगरोनी चौकी में दर्ज कराई थी लेकिन वहां भी कोई भी सुनवाई नहीं हुई। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता ने आज एसपी से शिकायत की।