शिवपुरी

फ्रेश होने के लिए रुके थे, घर में ताला लगा देखा तो दिन दहाड़े किसान के घर में की चोरी, आरोपी गिरफ्तार- Shivpuri News

शिवपुरी। तेंदुआ थाना पुलिस ने करीब 13 दिन पहले गांव में हुई करीब तीन लाख रुपये की चोरी की घटना का राजफाश कर दिया है। किसान के घर से शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र में रहने वाले चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपितों ने चोरी का माल भी बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसर 15 जनवरी को फरियादी राकेश पुत्र देवीलाल धाकड़ उम्र 45 साल निवासी ग्राम तेंदुआ में रिपोर्ट की थी कि दिन में 12 बजे मय परिवार के साथ खेत पर घास काटने चले गये थे। घर पर ताला लगा था। दिन में करीब 2 बजे खेत से लौटकर आये देखा तो घर का ताला टूटा पड़ा मिला एवं कमरे में दीवान पलंग में रखें चांदी की पायले, करधोनी, मंगलसूत्र एवं नगदी 2,75,000 रुपये एवं एक वीवो कंपनी का मोबाइल कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गए।

एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि विवेचना के समय पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो संदेही चिन्हित हुए। इसके बाद इन लोगों से पूछताछ शुरू की गई और पुलिस आरोपित आसिफ खान पुत्र अय्यूब खान उम्र 21 वर्ष और मोहसिन खान पुत्र खीस खान उम्र 25 निवासी फिजिकल थाना शिवपुरी तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया।

पुलिस को आरोपितों के पास से चोरी गई रकम में से एक लाख पचास हजार रुपये, एक करधौनी चांदी की एवं चोरी गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकल मिली है। पूछताछ में पता चला कि चोर फ्रेश होने के बहाने मकान के पास रुके थे जब घर में ताला डला दिखा तो उन्होंने यहाँ हाथ साफ कर दिया।

एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने घटना का खुलासा करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष सिंह जादौन, सउनि सर्जय भगत, प्रआर आदेश धाकड, जीतेंद्र सोनी, अनूप जाट, अमरीश कुमार, भग्गु भिलाला, शिववीर सिंह, विक्रम बाजौरिया, टुले सिंह जामोद की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!