एक करोड़ कीमत की प्राचीन मूर्तियों की चोरी का खुलासा कर शिवपुरी पुलिस ने मूर्तियों को जप्त कर एक चोर को गिरफ्तार किया

शिवपुरी। बीते गुरुवार को पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गुना जिले के जामनेर थाने के बूडीवरसत मंदिर धर्मशाला से 8 नवम्बर 2022 की रात्रि को पत्थर की बनी दो प्राचीन मूर्तियां चोरी की गई थी उक्त चोरी हुई मूर्तियों को आरोपी रामहेत यादव पुत्र रामचरण यादव निवासी सूड थाना सिरसौद जिला शिवपुरी एवं सिरनाम रावत पुत्र रमेश रावत निवासी गिरवानी थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी का बेचने की फिराक में ले जा रहे हैं।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली अमित सिंह भदौरिया को पुलिस टीम बनाकर चोरी गई मूर्ति को बरामद करने हेतु आदेश दिया। इस पर टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी रामहेत के कब्जे से झिरने वाले मंदिर के पीछे सूड नदी से पत्थर की बनी प्राचीन विष्णु भगवान की मूर्ति जप्त की एवं आरोपी सिरनाम रावत मौके से मूर्ति फैंककर भाग गया। सिरनाम द्वारा फेंकी गई पत्थर की प्राचीन गणेश जी की मूर्ति जप्त की गई। दोनो प्राचीन मूर्तियों की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन एक करोड रूपये है।