महाआर्यमन सिंधिया के कार्यक्रम से घर लौटे युवक ने अपने घर पर लगाई फांसी, मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम जौराई निवासी एक युवक ने पोहरी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट से लौटने के उपरांत फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार पोहरी में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया पोहरी पहुंचे थे। इस आयोजन में जौरा निवासी 19 वर्षीय युवक विशाल धाकड़ भी गया था। बताया जा रहा है कि विशाल टूर्नामेंट में से देर शाम घर पहुंचा और इसके बाद वह खाना खाकर सो गया।
सुबह जब उसके स्वजन उसे जगाने के लिए पहुंचे तो विशाल का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। युवक ने आत्महत्या आखिर किन कारणों से की इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। बैराड़ थाने में पदस्थ एसआई अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
युवक के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। बीते रोज युवक पोहरी में आयोजित एक खेल प्रतियोगिता देखने गया था। घर आने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले कि जांच शुरू कर दी है।