बड़ी ख़बर: मनियर निवासी राठौर परिवार की बुलेरो ट्रक में पीछे से जा घुसी, हादसे में 3 की मौत 6 घायल- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ख़ूबत घाटी के पास ओवरटेक कर रही एक बुलेरो ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में बुलेरो में सवार 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार मनियर निवासी राठौर परिवार गोवर्धन परिक्रमा कर बुलेरो क्रमांक एमपी 33 सी 8310 में सवार होकर अपने घर लौट रहा था। रात के समय ख़ूबत घाटी पर एक ट्रक को ओवरटेक करते समय बुलेरो ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेरो में सवार शांति राठौर उम्र 55 साल, परमानंद राठौर उम्र 35 साल, अनुराज राठौर उम्र 15 साल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में 6 अन्य लोग घायल हो गए, गंभीर घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। वहीं 2 घायलों का मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है।