करौंदी निवासी युवक ने शराब के नशे में अपने घर मे लगाई फांसी, मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदी में बीती रात एक युवक ने शराब के नशे में अपने घर मे फांसी लगा ली। गंभीर हालत में परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार हिमांषु खरे पुत्र राजकुमार खरे उम्र 24 साल निवासी करौंदी ने अज्ञात कारणों के चलते बीती रात शराब के नशे में अपने घर पर फांसी लगा ली। युवक दो बत्ती पर स्थित म्यूजियम में सफाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ था। घर पर युवक की छोटी बहने थी, जिन्होंने भाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
मृतक की बहन कंचन ने बताया कि उसके पिता को कैंसर है इसलिए उनका इलाज कराने मां उनके साथ मुंबई गई है। घर पर दोनों बहनें उसके दादा और भाई थे। दादा बाजार गए हुए थे। हिमांषु ने पहले घर मे ही शराब पी फिर कमरे के अंदर अपने आप को बन्द कर फांसी लगा ली। दोनो बहने बाहर से मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाती रहीं लेकिन किसी ने मदद नही की। जिसके बाद बहनों ने ही मुश्किल से गेट खोलकर उसे फांसी से उतार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।