खिड़की से आई मौत: रेलवे ट्रैक से उछला सरिया ट्रेन में बैठे यात्री के सिर में जा घुसा, मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश। ख़बर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से है यहां नीलांचल एक्सप्रेस में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पटरी पर पड़ा सरिया ट्रेन की खिड़की तोड़ते हुए खिड़की के पास बैठे यात्री के सिर में इतनी तेजी से घुसा की यात्री के सिर मे आर-पार होने के बाद बर्थ के दूसरी ओर जा निकला। हादसे में यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय ट्रेन की रफ्तार 110 किमी/घंटा बताई जा रही है।
घटना डाबर-सोमना स्टेशन के बीच की है। हादसे के बाद ट्रेन की डिब्बे में चीख-पुकार मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। यात्रियों को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर ये कैसे हुआ। कुछ ही देर में यात्री की बर्थ खून से लाल हो गई। इस बीच ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। जीआरपी और आरपीएफ ने शव को ट्रेन से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
रेलवे को मिली जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले यात्री का नाम हरिकेश कुमार दुबे है। वह सुल्तानपुर के गोपीनाथपुर गाँव का रहने वाला था। गुरुवार को दिल्ली से सुल्तानपुर अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते मे ट्रेन अलीगढ़ के सोमना पहुंचने वाली थी, तभी यह हादसा हो गया। युवक दिल्ली में मोबाइल टावर से जुड़ी कंपनी में टेक्नीशियन का कार्य करता था।