शहर के अधिकांश क्षेत्रों में 1 दिसम्बर को बिजली की सप्लाई बन्द रहेगी, देखें नाम- Shivpuri News

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.होमगार्ड फीडर पर 1 दिसंबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही.होमगार्ड फीडर एवं 33/11 के.व्ही.होमगार्ड सब स्टेशन के बंद रहने से 1 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जाधव सागर, स्टेडियम रोड, हवाई पट्टी, जवाहर कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, महल सराय, पीएसक्यू लाइन, यादव मोहल्ला, बड़ा बाजार, हरिजन बस्ती, शीतले की कोठी, इमामबाड़ा, जवाहर कॉलोनी, विजय पुरम, महावीर नगर, कृष्ण पुरम कॉलोनी, खेड़ापति कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, लुहारपुरा, वीर सावरकर कॉलोनी, गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला, नीलगर चौराहा, दीनदयाल पुरम, अहिरपुरा, राजपुरा रोड, छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, गुलंबर, तारकेश्वरी कॉलोनी, बड़ा बाजार, मानक चौक, बजरिया मोहल्ला एवं इन्डस्टियल एरिया गुना नाका, लुधावली गौशाला से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।