ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, नीचे दबने से 3 किसानों की दर्दनाक मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से चालक सहित उस पर सवार 2 अन्य किसानों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के शवों का पीएम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर नरवर थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार दीपक सोलंकी पुत्र प्रकाश सोलंकी निवासी श्यामपुर, घनश्याम बाथम निवासी जैतपुर और रामदयाल कुशवाह निवासी श्यामपुर बिते शाम अपनी फसल बेचकर ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। ट्रैक्टर नरवर से सागौली रोड पर आया तभी रास्ता सकरा होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में दीपक सोलंकी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि घनश्याम बाथम और रामदयाल कुशवाह की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों के शव को पीएम हाऊस भेजा गया। वहीं घायल दीपक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान दीपक ने भी दम तोड़ दिया। तीनों किसानों की मौत की ख़बर के बाद गांव में मातम झा गया।