BA की छात्रा ने गटका जहर, इलाज के दौरान मौत, पिता से कहा: मेरा मुंह दिखाने का धर्म नही रहा

शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कनाखेड़ी निवासी बीए की छात्रा ने गांव के युवकों द्वारा को गई छेड़छाड़ से तंग आकर जहरीला पदार्थ कहा लिया और इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कानखेड़ी निवासी 20 वर्षीय छात्रा शिवपुरी में रहकर बीए की पढाई कर रही थी। दिवाली की छूट्टीयों में वह अपने गांव गई हुई रही। छात्रा ने बीते 30 अक्टूबर को खेत से लौटकर आई और जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जब उसकी हालत में सुधार नही हुआ रो उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
छात्रा के पिता ने बताया कि मेरी बेटी 30 अक्टूबर को खेत पर गई थी। जिसके बाद शाम को रोते-रोते मेरे पास आई। मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उसने कहा पापा मेरा जीना बेकार है, मैं अब जीना नहीं चाहती। मेरा मुंह दिखाने का धर्म नहीं रहा। मैंने जहर खाया है। बेटी से जहर खाने का कारण पूछा तो उसने बताया कि जब मैं खेत पर थी तो वहां कोई नही था। इसी बात का फायदा उठाकर अनिकेत धाकड़, लवकुश धाकड़, भरत धाकड़ और अनेक सिंह धाकड़ खेत में आ गए। मुझे जीना नहीं है। इतना कहकर बेटी बेहोश हो गई। मैंने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया लेकिन उसकी हालत में सुधार नही हुआ और उसकी मौत हो गई।