शिवपुरी
पैदल जा रही महिला में स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, हादसे में महिला और स्कूटी सवार घायल

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत लुधावली स्थित पानी की टंकी के पास पैदल जा रही महिला में स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी हादसे में महिला और स्कूटी सवार घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मुस्कान खान पत्नी बिलाल खान उम्र 20 साल निवासी लुधावली शाम 6 बजे पैदल बड़ी बहन के साथ अपने मायके आईटीआई के पास से अपने ससुराल लुधावली जा रही थी। तभी रास्ते मे लुधावली स्थित पानी की टंकी के पास नशे में धुत स्कूटी सवार ने महिला को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में महिला और स्कूटी सवार दोनो घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।