शिवपुरी
स्कूल पढ़ाने जा रही स्कूटी सवार महिला को पिकअप वाहन ने मारी टक्कर, गंभीर घायल

शिवपुरी। अपने घर से स्कूल पढ़ाने जा रही स्कूटी सवार महिला को रास्ते मे पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार महिला गंभीर घायल हो गई वहीं स्कूटी चालक को भी चोट आई है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार वंदना तिवारी पत्नी स्व. मनोज तिवारी उम्र 35 साल निवासी भौंती एक अन्य शिक्षक के साथ स्कूटी पर सवार होकर आज सुबह प्राथमिक विद्यालय पिपराघाट में पढ़ाने जा रही थी, तभी रास्ते में पीछे से आ रहे पिकअप वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर घायल हो गई वहीं स्कूटी चालक शिक्षक को भी चोट आई है। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।