शिवपुरी

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, भिंड से शिवपुरी आकर कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया

शिवपुरी। रविवार की रात थाना प्रभारी बामौरकलां को सूचना प्राप्त हुई की एक संदिग्ध व्यक्ति हसर्रा तिराहे पर दुकानों के आसपास चक्कर काट रहा है जो चोरी जैसी किसी घटना को अंजाम दे सकता है। थाना प्रभारी बामौरकलां उनि पुनीत वाजपेयी द्वारा मय हमराह फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने की कोशिश करने लागा।

जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ कर उसकी तलासी ली तो उसके पेंट मे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मिला जिसको खोल कर देखा तो उसके अंदर एक जिंदा राउण्ड लगा हुआ एवं एक जिंदा राउण्द जेब मे भी मिला, पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ मे अपना नाम सतीष गुर्जर पुत्र रुस्तम गुर्जर उम्र 22 साल निवासी बंकेपुरा थाना गोहद जिला भिण्ड का होना बताया।

उक्त आरोपी को थाना लाकर उससे पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा ग्राम भरसूला मे मेरे अन्य साथियों के साथ मिलकर 22 अगस्त की रात महेन्द्र लोधी, हुकुम लोधी, रविन्द्र पाण्डे, हरनारायण चौबे के घर मे घुसकर एक ही रात मे चार चोरियों की बारदात को अंजाम दिया था।

थाना प्रभारी बामौरकलां द्वारा उक्त पूछताछ की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकऱ निर्देशन प्राप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया एवं पूछताछ हेतु आरोपी को पीआर पर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसके द्वारा भिण्ड मे लूट, नकबजनी जैसी कई घटनाओं को अपने साथियों के साथ मिलकर कारित किया है, पुलिस द्वारा चोरी के

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!