शिवपुरी

रोजगार सूचना: रोजगार मेला 14 अक्टूबर को जिला रोजगार कार्यालय में- Shivpuri News

शिवपुरी। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी द्वारा 14 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक कोर्ट रोड स्थित जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी के परिसर में रोजगार मेले (प्लेसमेंट ड्राइव) का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेले में आईएफएफडी, मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन शिवपुरी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंडस बैंक शिवपुरी, ईगल सिक्योरिटी सर्विस एवं गुरुकृपा प्लेसमेंट, ऑल इन वन सर्विस शिवपुरी आदि कंपनी भाग लेंगी। जिसमें ड्रेस मैकर, सेल्स मार्केटिंग, सेल्स एग्ज्यूकेटिव, मास्टर ट्रेनर, रिसेप्सनिष्ट, बीमा अभिकर्ता, फील्ड ऑफिसर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि पदों पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास से स्नातक तथा आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तक रहेंगी। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए रोजगार पंजीयन लाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक/आवेदिका रोजगार मेला में भाग लेने हेतु अपने साथ सभी अंकसूची की छायाप्रति, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर उपस्थित हों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!