जिले के 218 सीएचओ आज सामूहिक हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके मूल कार्य से वंचित कर उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में लगा दिया गया है। इसका विरोध दर्ज कराने जिले भर के 218 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। जिस कारण स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं। बडी संख्या मे एकत्रित होकर सीएचओ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
आज कलेक्ट्रेट पहुंचे संपूर्ण जिले के सीएचओ ने बताया कि कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उनकी नियुक्ति की शर्तों के विपरीत उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह आयुष्मान कार्ड बनाएं। इससे उनका मुख्य कार्य प्रभावित हो रहा है। सीएचओ का कहना है कि अगर ऐसे में समय पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं होने से किसी मरीज की मौत हो जाती है या किसी गर्भवती महिला को उचित स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पाती है तो भी उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाता है।
सीएचओ के अनुसार उनसे जिस आईडी से आयुष्मान कार्ड के लिए काम करवाया जाता है वह आईडी ग्राम रोजगार सहायक की है। इससे स्पष्ट होता है कि यह काम उनका न होकर ग्राम रोजगार सहायकों का है। इसके अलावा बताया कि आयुष्मान कार्ड उन लोगों के बनाए जाते हैं जो बीपीएल कार्ड धारक हैं या उनकी खाद्यान्न पात्रता पर्ची जारी होती हैं। इन सब की जानकारी गांव के रोजगार सहायक को होती है न कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को।
सीएचओ का कहना है कि उनका कार्य स्वास्थ्य केन्द्रों मे रहकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है लेकिन उनसे डाटा एंट्री आपरेटर का काम कराया जा रहा है। अपने इसी विरोध के चलते जिले के सभी सीएचओ सामूहिक अवकाश पर रहे और बड़ी संख्या मे एकत्रित होकर कलेक्टर के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। एक साथ सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के सीएचओ के सामूहिक अवकाश पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित रहीं।