शिवपुरी

हेलमेट नही पहनने वालों के 85 और ड्रिंक एन्ड ड्राइव के 6 वाहन चालकों पर हुई चालानी कार्यवाही

शिवपुरी। शहर में गुरुवार से बाइक सवारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है, क्योकि माधव चौक पर ट्रैफिक प्रभारी सहित तीन सूबेदार अपने लाव-लश्कर के साथ हेलमेट न लगाने वालों की धरपकड़ कर रहे हैं। पहले ही दिन शहर में बिना हेलमेट के 141 बाइक सवारों के चालान काटे गए। जिसके बाद हर दिन हेलमेट नही लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

आज अभियान के तहत यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा बिना हेलमेट पहने 85 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 21250 समन शुल्क बसूला गया एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 6 वाहन चालकों जिसमें 4 फोर व्हीलर एवं 2 टू व्हीलर शामिल है पर चलानी कार्रवाई की गई। नशा मुक्ति अभियान के तहत आज माधव चौक शिवपुरी पर लगभग 250 लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

इसके साथ ही सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने मीडिया के माध्यम से संदेश दिया है कि नशे से दूर रहें। नशा एक व्यक्ति को नही उससे जुड़े उसके परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है इसलिए नशे की आदत कभी भी न डालें। हर प्रकार के नशे से दूर रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!