सोयाबीन की फसल निकालते वक्त थ्रेसर की चपेट मे आने से किसान की दर्दनाक मौत

शिवपुरी। सोयाबीन की फसल निकालते समय थ्रेसर की चपेट मे आ जाने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। किसान किसी और के खेत मे फसल निकलवाने गया था। तेंदुआ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी गांव निवासी किसान करीमा जाटव उम्र 56 साल बीती रात गांव के किसी दूसरे किसान के खेत पर थ्रेसर की मदद से सोयाबीन की फसल निकाल रहा था, इसी दौरान थ्रेसर मे फसल डालते समय युवक का हाथ थ्रेसर की चपेट मे आ गया और युवक थ्रेसर मे अंदर की ओर खिंचा चला गया।
आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो तुरंत थ्रेसर को बंद किया लेकिन उस समय तक युवक का सिर थ्रेसर के अंदर जा चुका था, जिस कारण युवक गंभीर घायल हो गया। मौजूद लोगों ने उसे कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।