अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पद का चुनाव 9 अक्टूबर को, श्याम गुप्ता की दावेदारी मजबूत- Shivpuri News

शिवपुरी। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पद का चुनाव आने वाली 9 अक्टूबर को होना है इसकी तैयारियां और प्रचार प्रसार जोर शोर से जारी है। अध्यक्ष पद के लिए मैदान मे एक तरफ श्याम गुप्ता उर्फ चैनू भैया भटनावर वाले है तो दूसरी तरफ रीतेश चौधरी हैं।
समाज के लागों की ओर से आ रहे रूझान को देखा जाए तो इस बार श्याम गुप्ता उर्फ चैनू भैया की दाबेदारी मजबूत नजर आ रही हैै। समाज के लोगों का कहना है कि समाज को एक जिम्मेदार, ईमानदार और समाज के लिए समर्पित अध्यक्ष की आवश्यकता है जिसमे श्याम गुप्ता खरे उतरते नजर आ रहे हैं, जो कि पहले से ही किसी पद पर नही होने के बाबजूद भी समाज के कार्यों मे अपनी भागीदारी निभाते रहे हैं।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पद के लिए मतदान 9 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जिसमे समाज के लोगों को अपने साथ 2022 की अग्रसेन जयंती की रसीद लेकर मध्य