खान बनाते समय सिलेंडर मे भड़की आग, युवक ने आग में से पत्नि और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला

शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अकाक्षिरी मे खाना बनाते समय सिलेंडर मे आग लगने से हादसे मे मकान मालिक झुलस गया और गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया लेकिन युवक ने जलती आग से अपनी पत्नि और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग मे झुलसे युवक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक जुगल जैन पुत्र स्व. भैयालाल जैन उम्र 43 साल निवासी अकाझिरी के मकान में बुधवार की सुबह करीब 11.30 बजे खाना बनाते समय अचानक गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग भड़क उठी। जलती आग मे अपनी जान की परवाह किए बिना जुगल ने सबसे पहले आग मे झुलसते हुए घर के अंदर मौजुद अपनी पत्नी और बेटा, बेटी को घर के बाहर निकाला, फिर जलता सिलेंडर को कच्चे कमरे से पक्के कमरे में लाया। लेकिन इस बीच गृहस्थी के सामान मे आग लगने से वह जलकर खाक हो गया।
इसके बाद किसी तरह सिलेंडर को बाहर लाकर फेंक दिया। आसपास मौजूद लोगोें की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन पक्के कमरे के साथ दुकान में आग लगने से गृहस्थी और दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। आग मे झुलसे युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।