गुना बायपास चौराहे पर बाइक सवार को तेज रफ्तार ऑटो ने मारी टक्कर, 2 घायल- Shivpuri News

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गुना बायपास चौराहे पर बाइक सवार को ऑटो ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों भाई-बहन घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह सेंगर पुत्र बृजेंद्र सिंह सेंगर उम्र 22 साल निवासी लुधावली आज सुबह अपनी ममेरी बहन दीक्षा सिकरवार उम्र 20 साल को अपने घर कोलारस जाने के लिए बस में बिठाने गुना बाईपास आ रहा था। तभी गुना बाईपास चौराहे पर सामने से आ रहे ऑटो क्रमांक MP33R2506 ने बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दोनों भाई-बहन घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। परिजन की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।