
शिवपुरी। जिले के बैराड थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैराड तालाब के पास बीती रात गाय को बचाने के फेर मे बाइक डिवाइडर से जा टकराई। हादसे मे एक किशोर की मौत हो गई है वहीं 3 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बैराड थाना क्षेत्र के ग्राम दुलारा से 4 किशोर दीनू, आकाश, अमन और तेरसिया बाइक पर सवार होकर ग्राम गुढया मे अपने रिश्तेदार के यहां स्थापित माता के दर्शन करने जा रहे थे। तभी रात करीब 10 बैराड से आगे बडे तालाब के पास बाइक के सामने गाय आ जाने से उसे बचाने के फेर मे बाइक डिवाइडर से जा टकराई।
हादसे मे बाइक पर सवार चारों किशोर घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मे भती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दीनू को मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य 3 घायलों का जिला अस्पताल मे उपचार जारी है।