राष्ट्रीय
Train में सो जाने से अब नही छूटेगा आपका स्टेशन, रेलवे शुरू करने जा रहा है स्पेशल सर्विस

रेलवे। क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं आपकी नींद लग गई और जब आप नींद से जागे तो देखा आपका स्टेशन निकल चुका था। अब रेलवे आपकी इस समस्या समाधान लेकर आया है। ऐसे यात्रियों के लिए रेलवे ने एक शानदार सर्विस की शुरुआत की है।
इस सर्विस के शुरू होने के बाद यात्रियों की ट्रेन में सो जाने के कारण स्टेशन छूटने की चिंता ख़त्म हो जाएगी। आपका स्टेशन आने से 20 मिनट पहले रेलवे आपको जगा देगा। इससे आपका स्टेशन नहीं छूटेगा और आप आराम से अपनी नींद भी पूरी सकेंगे। इस सर्विस का नाम है डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म। रेलवे इस सर्विस के लिए यात्रियों से 3 रुपये फीस लेगा।