तेज रफ्तार बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में 2 की मौत 1 गंभीर घायल- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम विजरावन के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत मे 2 युवकों की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एबुंलेंस की मदद से जिला अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनो युवकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते शाम करीब 4:30 बजे हुई बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत मे वीर सिंह गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम हरयार और दूसरी बाइक पर सवार राजकुमार आदिवासी उम्र 30 साल निवासी ग्राम गरगटू की मौत हो गई वहीं रवि आदिवासी उम्र 32 साल निवासी ग्राम आकलौन का जिला अस्पताल मे उपचार जारी है।
मृतक वीर सिंह गुर्जर के परिजन ने बताया कि वह बदरवास से खाद का कट्टा लेकर वापस अपने गांव आ रहा था तभी रास्ते मे ये हादसा हो गया। दूसरी बाइक पर सवार मृतक राजकुमार आदिवासी के परिजन ने बताया कि वह अपनी मां को लेने उसके मामा के यहां गया था लेकिन मां बस से आ गई थी।
मामा के घर से राजकुमार अपने घर वापस लौट रहा था तभी रास्ते मे यह हादसा हो गया। परिजन ने बताया कि राजकुमार को बाइक चलानी नही आती थी इसलिए अपने साथ रवि को लेकर गया था। रवि बाइक चला रहा था और राजकुमार पीछे बैठा था। हादसे मे पीछे बैठे राजकुमार की मौत हो गई वहीं रवि गंभीर घायल है।