शिवपुरी

विश्व पर्यटन दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम, कलाकारों ने दी प्रस्तुति, इनको मिले पुरस्कार

शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा पर्यटक स्वागत केन्द्र पर विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर स्थानीय व ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय के कलाकारों द्वारा सितारवादन व गौरी प्रिया ग्रुप द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी। वही बच्चियों ने लाठी व तलवार चलाकर अखाड़े का कार्यक्रम पेश किया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ मुकेश आचार्य द्वारा गणेश वंदना गाकर किया। इसके बाद ग्वालियर से राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय से आए सितारवादक दीपांशु शर्मा, अभिषेक सारस्वत की सुंगमसगीत में जुगलबंदी व डॉ.गौरी प्रिया ग्रुप द्वारा भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति दी। ततपश्चात बाहर से आए कलाकारों को पुष्प गुच्छ व शील्ड देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। साथ ही ऑनलाइन रील प्रतियोगिता और टैग लाइन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इंस्टाग्राम रील प्रतियोगिता
इंस्टाग्राम रील प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राज दुबे, द्वितीय स्थान पवन सिंह बैश, तृतीय स्थान सारा गुप्ता ने प्राप्त किया। इसके साथ ही टैगलाइन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोहित नामदेव, द्वितीय स्थान अंशुल लखेरा, तृतीय स्थान कविता रावत ने प्राप्त किया।

विनीत शर्मा ग्रुप ने किया राजस्थानी नृत्य
पर्यटक स्वागत केंद्र पर शहर के विनीत शर्मा डांस अनलिमिटेड ग्रुप ने पारम्परिक राजस्थानी नृत्य पेश किया। जिन्हें अतिथियों ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इनके अलावा नवीन सिनोरिया, प्रशांत शाक्य ने गिटार, बांसुरी, पार्थ शर्मा, सुरभि मिश्रा, प्रियंका मिश्रा, दिव्यांश जैन, हिमांशु राठौर, संगीता श्रीवास्तव, नीरज राणावत, नैंसी चौधरी, कनिका गर्ग ने शानदार नृत्य व गायन किया। जबकि आनन्द रावत ने फिल्मी कलाकारों की आवाज निकालकर मिमिक्री की।

छोटी-छोटी बच्चियों ने किया शस्त्र विद्या का प्रदर्शन
शिवपुरी जिला अखिल भारतीय छत्रिय समाज की बालिकाओं द्वारा अपने शस्त्र प्रदर्शन के दौरान लाठी और तलवारबाजी कर सबका मन मोहा समाज के जिला अध्यक्ष श्री चौहान के नेतृत्व में नव प्रशिक्षित बालिकाओं को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए श्री बृजेश तोमर को सम्मानित किया गया।

बेस्ट मटेरियल उपयोग की लगी प्रदर्शनी
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शहर के कलाकार नवीन सिनोरिया द्वारा बेस्ट मटेरियल की सामग्री से बनी उपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई। इसके अलावा पेंसिल स्केच, भदैया कुंड, जॉर्ज कैंसिल के बनाए मॉडल का प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चन्देल, डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता, शिवांगी अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी, सौरभ गौड़, पर्यटन संवर्धन समिति के सदस्य एवं मध्यप्रदेश टूर फेडरेशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर, महेंद्र सिंह राजावत, बॉम्बे से आए फ़िल्म डायरेक्टर अनिल पाटिल, नरवर से विशाल चौरसिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन गिरीश मिश्रा, आकांक्षा गौड़ व मुकेश आचार्य ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!