गायत्री शर्मा: रामजी व्यास का अच्छा समय था नही तो आज थप्पड़ देकर बाहर निकालती, वीडियो वायरल

शिवपुरी। शहर भर मे सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा साफ कहती हुई नजर आ रही हैं कि रामजी व्यास का अच्छा समय था नही तो आज मैं उसमे थप्पड़ देकर बाहर निकालती।
वीडियो में भाजपा के जिला अध्यक्ष राजू बाथम, विधायक प्रतिनिधि भानू दुबे, नगर अध्यक्ष के पी परमार, मंडल अध्यक्ष विपुल जैमनी, भाजपा नेता दिलीप मुदगल सहित भाजपा के कई नेता सामने खड़े हुए हैं और नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा वीडियो की शुरूआत मे कहती हैं कि “मेरे सामने सांसद प्रतिनिधि हेमन्त ओझा अपनी सीट पर जाकर बैठे थे मैने कहा था आप बैठो उसके बाद क्या हुआ हेमन्त उठकर बाहर गया और रामजी व्यास अंदर आया, वो तो अच्छा समय था उसका नही तो आज मै उसमे थप्पड़ देकर बाहर निकालती”
इसके बाद वीडियो में कहा “मैने पहले ही बोल रखा है कि पार्षद पति अंदर नही आएंगे तो मुझे सूचना क्यों नही दी, यहां पर ये पहुंचा था इसकी सूचना कलेक्टर को भी नहीं दी गई, और फिर बकवास इस तरह से कर रहा था, मुझे तो लास्ट तक पता नही था कि यह सांसद प्रतिनिधि बनकर आया है, और मुझे लास्ट तक इसपर क्रोध आता रहा। अगर इस बीच कुछ अनहोनी हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता” सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद नगर पालिका चुनाव के बाद से जारी भाजपा की अंदरूनी कलह अब सब के सामने आ गई है।