मंत्री सिंधिया और प्रमुख सचिव के आश्वासन के बाद पॉलीटेक्निक अतिथि लौटेंगे काम पर- Shivpuri News

शिवपुरी। संघ के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और प्रमुख सचिव के सहानुभूति पूर्वक आश्वासन के पश्चात संघ द्वारा आयोजित 7 दिवसीय कलम बंद हड़ताल को 23 सितम्बर 2022 को आमंत्रित प्रतिनिधि मंडल के मुलाकात के दौरान मांगो के निराकरण के आश्वासन से संतुष्ट होकर दिनांक 24 सितम्बर 2022 को प्रदेश कोर कमेटी की सहमति से तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जा रहा है।और दिनांक 26 सितंबर को सभी अतिथि व्याख्याता अपने कार्य पर लौटेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पस्टारिया ने बताया कि मंत्री जी और प्रमुख सचिव द्वारा भविष्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर मांगो पर कार्यवाही करने स्वत: ही संज्ञान लेने पर समस्त पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग अतिथि व्याख्याताओं ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। और कहा यदि तय सीमा में अतिथि व्याख्याताओं की मांग पूरी नही हुई तो पुनः अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल पुनः शुरू की जावेगी।