सिंह निवास के पास नेशनल हाइवे बना तालाब, यातायात को पुराने बायपास पर किया डायवर्ट

शिवपुरी। शहर में तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण जगह जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है ऐसे ही हालात सिंह निवास ग्राम के पास से होकर गुजरने वाले NH-45 हाइवे के हैं। यहां हाइवे पर जल भराव के बाद रोड़ तालाब बन गई है, जिसको देखते हुए यातायात को पुराने बायपास पर शिफ्ट किया गया है।

सिंह निवास से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर जलभराव की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने हाईवे का निरीक्षण करने के बाद रात के समय गुजरने वाले भारी वाहनों को शहर से होकर निकालने का फैसला लिया है। इसके संबंध में निर्देश भी दिए हैं। आज नेशनल हाईवे से गुजरने वाले सभी वाहन शहर के पुराने बाइपास (ग्वालियर बायपास-पोहरी चौराहा-गुना बायपास) से होकर गुजरेंगे इसके लिए यातायात पुलिस को तैनात किया गया है साथ ही हाइवे पर दुर्घटना की आशंका के चलते जल भराव वाले स्थान पर पुलिस को तैनात किया गया।