शिवपुरी
जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी को जबलपुर में किया गया सम्मानित- Shivpuri News

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के जबलपुर में ‘मध्य प्रदेश रक्तमित्र मिलन समारोह’ का आयोजन किया गया जिसमें मध्यप्रदेश में रक्त दान और थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए काम कर रही संस्थाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में पूरे मध्यप्रदेश से रक्त दान जैसे सेव कार्य से जुड़े लोग शामिल हुए।
आयोजित समारोह में थैलेसीमिया जनजागरण समिति, दिशा वेलफेयर समिति, अनुश्री वेलफेयर सोसायटी द्वारा ‘जय माई मानव सेवा समिति’ शिवपुरी को शील्ड एवं प्रसस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जय माई मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि ये सम्मान उन सभी रक्तदाताओं का है, जो रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहते हैं। मैं ‘जय माई मानव सेवा समिति’ की पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं।