तीन गांव के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर करते हैं नदी पार, पुल निर्माण की मांग को लेकर पहुंचे जनसुनवाई में

शिवपुरी। जिले के पिछोर अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम ऊमरी कलां, ऊमरी खुर्द एवं आसपुर के ग्रामीण अपनी समस्या लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले रास्ते मे महुअर नदी पड़ती है। जिस पर पुल नही होने के कारण सभी ग्राम वासी परेशान हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि तीनों गांव की जनसंख्या करीब 5000 है। इन ग्रामों के पास से महुअर नदी निकली है। जिसके नीचे चेक डेम बना हुआ है, जिसका भराव लगभग 5 किलोमीटर है। यह चेक डैम आज से लगभग 15 वर्ष पहले बना था। जब से ग्राम वासियों को आने-जाने की असुविधा होती है और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी को पार करते हैं।
नदी में अधिक पानी होने की दशा में गाय भैंसे उसमें वह जाती हैं। इसके अलावा इस बार नदी पार करते वक्त एक युवक की जान मुश्किल से बची है। यहां के लोगों को शिक्षा, चिकित्सा एवं किसानों को खेती करने मे असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए प्रशासन ग्रामीणों की इस समस्या की ओर ध्यान दे और नदी के ऊपर पुल का निर्माण कराया जाए।