मुस्लिम समाज के जुलूस में राम धुन का गायन कर पेश की भाईचारे की मिसाल- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के कोलारस में चेल्लम के ताजिया जुलूस में हिंदू-मुस्लिम एकता का अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां जुलूस में मुस्लिम के साथ कई हिंदू भी शामिल हुए। हिंदुओं द्वारा भजन सुनने की फरमाइश की गई तो जुलूस में गायन कर रहे मुस्लिम गायक ने ‘हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की’ भजन गाया। गायक की शानदार आवाज में बैंड पर रामधुन सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
कोलारस में आयोजित होने वाले मुस्लिम समाज के कार्यक्रम में मोहम्मद रिजवान अख्तर हुसैन कानपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। वह झांसी के न्यू मास्टर बैंड के लिए गायन करते हैं। बीते रविवार की रात मुस्लिम समाज द्वारा निकाले जा रहे ताजिया जुलूस में हिंदू मुस्लिम दोनो समाज के लोग शामिल थे। जिसमें हिंदू भाइयों ने गायक से भगवान के भजन गाने की फरमाइश की गायक ने कमेटी से परमीशन लेकर भजन गाया और कोलारस आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिन्दू मुस्लिम एकता की तारीफ की।