तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, एक साल की बच्ची की मौत, पति-पत्नी और 2 बच्ची घायल

शिवपुरी। ख़बर श्योपुर जिले के अंतर्गत आने वाले गसमानी के पास से है जहां बाइक से जा रहे बाइक सवार को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक साल ली बच्ची की मौत हो गई वहीं पति पत्नी और 2 छोटी बच्ची घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार पिपराघाट निवासी राधेश्याम शर्मा उम्र 42 साल बाइक से अपनी पत्नी निक्की शर्मा और 3 बच्ची अंजली(1), पूर्ती(5)और विशाखा(8) के साथ अपने गांव पिपराघाट से पोहरी आ रहे थे। लौटते समय जब वह गसमानी के पास सहसराम तिराहे से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद 1 वर्ष की बच्ची अंजली को मृत घोषित कर दिया। बाकी 4 घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।