पंडोखर सरकार 20 सितम्बर को शिवपुरी में, भव्य त्रिकालदर्शी दरबार लगेगा, यहाँ होगा आयोजन- Shivpuri News

शिवपुरी। शिवपुरी की पावन धरा पर दतिया के प्रसिद्ध पंडोखर सरकार आज मंगलवार 20 सितंबर को जिला मुख्यालय शिवपुरी के स्थानीय व्हीटीपी स्कूल प्रांगढ़ स्थित विजय श्री धर्मसूरीश्वर जी म.समाधि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए आशीर्वाद देने हेतु पधार रहे हैं। इस दौरान यहाँ पंडोखर सरकार का श्रद्धालु के लिए भव्य त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार भी लगेगा।
पंडोखर सरकार की अगवानी कर रहे आयोजक नवाब सर्राफ के संचालक तेजमल सांखला व श्री श्याम बिहार ग्रुप शिवपुरी ने बताया है कि श्रद्धालुओं के विश्वास और आस्था का केंद्र दतिया स्थित प्रसिद्ध पंडोखर सरकार अपने एक दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी जिला मुख्यालय के स्थानीय व्हीटीपी स्कूल प्रांगढ़ स्थित विजय श्रीधर्मसूरीश्वर जी म.समाधि मंदिर में पधार रहे हैं। इस दौरान यहां दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पंडोखर सरकार का भव्य त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार भी लगेगा।