शिवपुरी
महिला कटी उंगली लेकर पहुंची अस्पताल, जमीनी विवाद को लेकर बहू ने काटी सास की उंगली- Shivpuri News

शिवपुरी। शिवपुरी जिला अस्पताल में आज एक महिला अपनी कटी हुई उंगली लेकर अपना इलाज कराने पहुंची। महिला ने बताया कि उसके जेठ के लड़के और बहू ने उसके साथ मारपीट की और बहू ने हंसिए से उसकी उंगली काट दी।
जानकारी के अनुसार भाना बाई लोधी पत्नी सरवन सिंह लोधी उम्र 42 साल निवासी ग्राम चंदोलिया ने बताया कि उसके यहां बेटा नहीं है। एक बेटी है जिसकी शादी हो गई है। जिस कारण जेठ का लड़का हरवीर उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इसी बात को लेकर बीते रोज जब महिला घर पर अकेली थी तब हरवीर और उसकी बहू सविता ने उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान बहू सविता ने हंसिए से उसकी उंगली काट दी। जिसे लेकर आज महिला अपना उपचार कराने जिला अस्पताल पहुंची। महिला ने इसकी शिकायत मायापुर थाने में दर्ज करा दी है।