प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से लौट रही बस पुलिया से टकराई, एक दर्जन घायल- Shivpuri News

शिवपुरी। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से लौट रही बस का शिवपुरी की ओर आते समय खोरगार के पास एक्सीडेंट हो गया। हादसे में बस में सवार करीब 1 दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
आज प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में गए लोग जब बस में सवार होकर शिवपुरी की ओर आ रहे थे तभी बस अनियंत्रित होकर खोरगार के पास पुलिया से जा टकराई। हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। चश्मदीदों का कहना है कि बस का ड्राइवर नशे में था और बस तेज गति से चला रहा था जिस कारण बस अनियंत्रित हो गई और पुलिया से जा टकराई। हादसे में गंभीर घायल 3 महिला और 2 पुरुषों को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में घायल स्व सहायता समूह की 3 महिलाएं धन्ति बाई जाटव उम्र 60 साल, पूजा जाटव उम्र 35 साल, भबूती बाई जाटव उम्र 42 साल इसके अलावा 2 घायल पुरुष ज्ञानी जाटव उम्र 60 साल, मोहर सिंह उम्र 25 साल जिला अस्पताल में भर्ती हैं।