शिवपुरी
पीएसक्यू लाइन निवासी युवक ने अपने घर मे लगाई फांसी, मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीएसक्यू लाइन में युवक ने अपने घर मे फांसी लगा ली। सुबह जब पत्नी ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पवन राठौर उम्र 35 साल निवासी पीएसक्यू लाइन, गांव-गांव जाकर सब्जी बेचने का काम करता था और इसी से अपने परिवार का पालन करता था। घर मे युवक की पत्नी और 4 बच्चे है। बताया जा रहा है युवक शराब और जुए का आदि था, और आए दिन पति पत्नी के झगड़े होते थे। बीती रात युवक ने फांसी लगा ली। जिसे सुबह पत्नी ने देखा तो परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया है। युवक ने फांसी किन कारणों के चलते लगाई यह अभी साफ नही हो सका है।