कलयुगी बाप ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, पत्नी को मारपीट कर भगाया- Shivpuri News

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से है जहां एक कलयुगी बाप ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया। बेटी ने घर पहुंचकर इसके विषय मे अपनी बहनों को बताया और मां को फोन कर उसके साथ हुए गलत काम के बारे में बताया। मां ने इंदार थाना पहुंचकर कलयुगी बाप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार इंदार थाना अंतर्गत इंदार गांव में निवास करने वाले परिवार में पति द्वारा शराब पीकर मारपीट और झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी। 9 सितंबर की शाम शराब के नशे में धुत 40 वर्षीय पिता अपनी 11 वर्षीय बड़ी बेटी को घर से यह कहकर ले गया कि तेरी मां को लेने चल रहे हैं। जिस कारण बेटी उसके साथ चली गई। घर से कुछ दूर जाकर नाले के पास बाप ने बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया। अपने साथ हुए गलत काम के बारे में पहले बेटी ने अपनी बहनों को और फिर फोन कर मां को बताया। बेटी के साथ मां इंदार थाने पहुंची और कलयुगी बाप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
बताया जा रहा है कि की कलयुगी पिता की 4 बेटियां और 1 बेटा है। शराब के नशे में अक्सर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर मारपीट करता है, जिस कारण से पत्नी मायके चली गई थी और युवक ने बच्चों को मामा के यहां नही जाने दिया था। इंदार थाना पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।