शिवपुरी। बीती शाम करीब 7 बजे शिवपुरी जिले के बदरबास तहसील के अंतर्गत आने वाले रावसर जागीर और उसके आसपास स्थित गांव के लोगों ने आसमान में अजीब नजारा देखा। जिसे देख लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया और फोटो भी लिए। लोगों ने देखा कि रात को आसमान में एक साथ एक लाइन में कई लाइट जलती हुई सी दिख रहीं हैं और यह चल भी रही है किसी ट्रेन की तरह।
जिसके बाद गांव में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। इसको देखकर ग्रामीणों के दिमाग मे कई प्रकार के विचार आने लगे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसके वीडियो और फोटो भी वायरल किए गए। ऐसा ही नजारा एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी देखा गया। जिसका वीडियो बनाकर भी लोगो ने सोशल मीडिया पर वायरल किए थे। आसमान में ऐसा नजारा देखकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई आखिर ये क्या है? आइए जानते हैं जिस लाइट वाली ट्रेन को ग्रामीणों ने आसमान में देखा वो क्या है?
आसमान में दिखने वाली चलती हुई ट्रेन क्या है
आसमान में ग्रामीणों ने जलती हुई लाइट की जिस लकीर को देखा वह एलोन मस्क की स्पेस एक्स कंपनी द्वारा बनाई गई स्टारलिंक सैटेलाइट है। जिसे सैटेलाइट ट्रेन भी कहते हैं। इसमें छोटे छोटे करीब 3 हजार सैटेलाइट को क्रम से जोड़ा गया और इसे धरती के सबसे निचली कक्षा में स्थापित किया गया है। जब इसे धरती से देखा जाता है तो यह आसमान में उड़ती हुई ट्रेन की तरह दिखाई देती है। स्टारलिंक सैटेलाइट का उपयोग दूर दराज के इलाकों में भी इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए किया जा रहा है।