देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट- Weather News

मौसम। देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के पास बनने वाले सिस्टम के एक्टिव होने से देश के कई राज्यों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही तेज आंधी, और बादलों के गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों में भारत के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग की शाखा आईएमडी के अनुसार आने वाले 3 दिनों में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ व मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है, इसके अलावा 5 दिनों में गुजरात व महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आंधी व बादलों की गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण कर्नाटक में भी भारी बारिश के आसार हैं।
मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना
बात करें मध्यप्रदेश की तो मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों में मध्यप्रदेश के कुछ जिलों को छोड़कर अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। बीते रोज राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा में बारिश हुई है। सोमवार से ओडिशा के पास सिस्टम एक्टिव होने से पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों में भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, निवाड़ी, दमोह, पन्ना, टीकगमढ़, सागर, छतरपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना, रीवा, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, ग्वालियर, गुना, अशोक नगर, झाबुआ, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, धार और राजगढ़ में कहीं-कहीं बारिश होगी।
मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जबलपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।