स्मैक और अवैध रेत खनन पर पुलिस करे कार्यवाही अन्यथा पुलिसकर्मियों पर होगी कार्यवाही: प्रभारी मंत्री सिसोदिया

शिवपुरी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शनिवार को शिवपुरी भ्रमण पर आए और उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि 17 सितंबर से यह अभियान शुरू हो रहा है। इसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए।
लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग को स्कूल एवं आंगनवाड़ी में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। राशन वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि किस दुकान को किस माह में कितना राशन प्राप्त हुआ है यह सूची चस्पा होना चाहिए। इसके अलावा अपने अपने क्षेत्र में संबंधित एसडीएम इसकी निगरानी करें और जो लापरवाही कर रहा है उस पर कार्यवाही करें अन्यथा एसडीएम भी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
स्मैक और अवैध रेत खनन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश:
प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा की अवैध रेत खनन के मामले में पुलिस भी अलर्ट रहना चाहिए। पुलिस के द्वारा अवैध रेत खनन के विरुद्ध कार्यवाही की जाए अन्यथा पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा शहर में नशे की लत युवाओं में देखी जा रही है इसमें स्मैक सहित अन्य तरीके के नशे पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाए। शहर के टीआई द्वारा तीन दिन में इस पर एक्शन लिया जाए।
बैठक में प्रभारी मंत्री सिसोदिया ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी कहा है कि वह जनता के साथ सीधा संवाद करें और सम्मेलन आयोजित कर उन्हें मिलने वाले लाभ के बारे में चर्चा करें। बैठक में पिछली बैठक के बिंदुओं की समीक्षा की गई। इसके अलावा पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव हरवीर रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एडीएम नीतू माथुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।