जॉबशिवपुरी

रोजगार सूचना: कोऑर्डीनेटर पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू 14 सितंबर को, वेतन 35 हजार से शुरू।

शिवपुरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने यूनीसेफ के सहयोग से टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत केवल माह दिसम्बर 2022 तक 4 को-ऑर्डीनेटर को अस्थायी कार्य आदेश जारी किए जाने के लिए 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

माह दिसम्बर 2022 तक 04 कोऑर्डीनेटर के पदों में सतनवाड़ा-पोहरी में एक, कोलारस-बदरवास में एक, पिछोर-खनियांधाना में एक, नरवर-करैरा में एक रहेगा। जिसमें एमबीबीएस के लिए 50 हजार, बीडीएस के लिए 40 हजार, बीएएमएस क लिए 35 हजार, बीएचएमएस के लिए 35 हजार निर्धारित मानदेय पर अस्थायी कार्य आदेश जारी किए जाएगें। इच्छुक एमबीबीएस, बीडीएस बीएएमएस, बीएचएमएस अभ्यर्थी निर्धारित दिनांक व समय पर अपने मूल दस्तावेजों एवं उनके 01 स्वः प्रमाणित छायाप्रति सेट सहित कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!