दर्शक नृत्य समझकर ताली बजाते रहे, कलाकार की हार्ट अटैक से मौत, देखें लाइव वीडियो।
जम्मू कश्मीर। इन दिनों हार्ट अटैक के ऐसे अनेक मामले सामने आ रहे हैं, जिसमे लाइव परफॉर्म करते हुए ही युवा हार्ट अटैक का शिकार होकर दम तोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला जम्मू कश्मीर के बिश्नाह से सामने आया है, जहां गणेश पूजा के एक कार्यक्रम में पार्वती के रूप धारण कर डांस कर रहे एक 20 साल के कलाकार को स्टेज पर परफॉर्मेंस दौरान हार्ट अटैक आया और वो बेहोश होकर मंच पर गिर गया।
स्टेज पर उसके गिरने की हरकत को देखकर लोग तालियां बजाते रहे। लोगों को लगा कलाकार परफॉर्म कर रहा है। इसके अलावा टीम मेंबर भी नही समझ पाए कि उसे अटैक आया है। कुछ मिनिट बाद जब टीम मेंबर मंच पर पहुंचे और कलाकार को उठाने की कोशिश की। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला जम्मू कश्मीर के बिश्नाह क्षेत्र के गांव कोठे सैनिया का है। गांव में गणेश पूजा में जागरण का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कई कलाकारों को देवी-देवताओं की प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया था। इसी क्रम में मंच पर शिव पार्वती का किरदार निभाया जा रहा था। कार्यक्रम के अनुसार पहले मां पार्वती अपने नृत्य के माध्यम से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करती हैं, इसमें मां पार्वती का किरदार 20 वर्षीय योगेश गुप्ता पुत्र कुलदीप गुप्ता निवासी पोर सतवारी निभा रहा था।
पहले कुछ समय तो युवक ने अच्छा परफॉर्म किया लेकिन जब युवक नृत्य के दौरान बैठा तो उसके बाद उठ नही सका और स्टेज पर गिर गया। जिसे नृत्य का एक हिस्सा समझकर दर्शक ताली बजाते रहे, इसके साथ ही कलाकार की टीम भी नही समझ सकी की युवक को क्या हुआ। जब कुछ समय तक युवक स्टेज से नही उठा तब शिव का किरदार निभाने वाले युवक ने पास जाकर देखा और साउंड बन्द कराया और पूरी टीम को स्टेज पर बुलाया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।