Queen Elizabeth II: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख।

लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-2 ने इसी साल 21 अप्रैल को अपना 96वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने 70 साल ब्रिटेन का सिंहासन संभाला। क्वीन एलिजाबेथ साल 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनी थीं। आज लम्बी बीमारी के चलते 96 साल की उम्र में महारानी का निधन हो गया। बालमोरल कैसल में एलिजाबेथ-2 ने अंतिम सांस ली।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक जताते हुए उनके साथ पुराने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया- मैं आहत हूं, महारानी एलिजाबेथ-2 को हमारे समय की एक दिग्गज शख्सियत के रूप में याद रखा जाएगा, उन्होंने अपने देश और लोगों को प्रेरणादायी नेतृत्व दिया है। बतौर पीएम महारानी से मुलाकात हुई तो उन्होंने मुझे महात्मा गांधी का दिया हुआ एक रुमाल दिखाया था, जो बापू ने उनकी शादी में दिया था।