आर्मी की तैयारी कर रहे फतेहपुर रोड़ निवासी 20 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर में आर्मी की तैयारी करने वाले एक छात्र ने बीती रात किचन में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह जब उसके साथ रहने वाले अन्य साथी उठे तब उन्होंने देखा की युवक फांसी पर लटका हुआ था। इसकी सूचना दोस्तों ने युवक के परिजनों को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रामप्रसाद दांगी पुत्र लोकपाल दांगी उम्र 20 साल निवासी ग्राम ब्रम्हथाना वर्तमान निवासी फतेहपुर रोड आदिनाथ टाइल्स शोरूम के पास कुछ समय से शिवपुरी में रहकर आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा था। युवक महेश शर्मा के मकान में किराये से रहता था। उसके साथ में गाँव के अंकेश दांगी, रामवीर दांगी, उम्मेद दांगी साथ में किराये से रहते थे। गुरुवार को रामप्रसाद ने अपने चचेरे भाई दुर्गेश को फोन करके बुलाया था। जिसके बाद इन दोनों के बीच बात हुई जिसमें दुर्गेश का कहना है कि मैंने उसे किसी मामले को लेकर समझाया था। फिर सभी ने खाना बनाया और खाया।
दुर्गेश का कहना है इसके बाद मैं वहां से चला गया। रात 11 बजे दुर्गेश ने रामप्रसाद को फोन लगाकर खैरियत पूछी तो रामप्रसाद ने बताया कि वह खाना खाकर सोने जा रहा है। सुबह करीब 5 बजे की बात है। उम्मेद दांगी ने फोन करके बताया कि रामप्रसाद ने किचिन में फांसी लगा ली है। दुर्गेश रामप्रसाद के कमरे पर पहुँचा तो रामप्रसाद किचिन में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। बॉडी को फांसी से उतारकर पलंग पर लिटा दिया और घर वालों को फोन करके बुला लिया।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया है।