Social Media की ताकत से बिहार के रेलवे स्टेशन पर मिले शिवपुरी के मनी महाराज, जल्द होगी वापसी- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के नबाब साहब रोड़ पर स्थित ठाकुर बाबा मंदिर के भक्त मनीष उर्फ मनी महाराज बोल नही सकते हैं। पूरे शहर में घूम घूम कर पैसा एकत्रित करते हैं, और दान में मिले पैसों को एकत्रित कर पिछले 2 साल से भागवत कथा करा रहे हैं। मनीष उर्फ मनी महाराज पिछले दिनों काशी बनारस में अपने साथियों के साथ घूमने गए थे और अपने साथियों से बिछड़ गए।
बहुत समय बीतने के बाद भी जब कोई पता नही चला तो सोशल मीडिया पर उनके सैकड़ों चाहने वालों ने गुमशुदगी की पोस्ट शेयर कर इस खबर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। जिसका परिणाम यह निकला कि बिहार के बरौनी रेलवे स्टेशन पर घूम रहे मनी महाराज को मुगलसराय के पास विनोद धाकड नामक व्यक्ति ने पहचाना और जीआरपी पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि जीआरपी पुलिस शिवपुरी पुलिस से इस संबंध में संपर्क कर रही है। इससे मनी महाराज की वापसी का रास्ता साफ हो गया है और मनी को चाहने वालों को खुशी है कि मनी महाराज सुरक्षित हैं और जल्द शिवपुरी वापस लौट आएंगे।